हाथ में तलवार थामे घोड़े पर सवार होकर निकली दुल्हन, लोग बोले- लड़कियों को रानी लक्ष्मीबाई बनने की जरूरत
बड़वानी जिले के अंजड़ में बुधवार रात एक दुल्हन को देख हर कोई अचरज में पड़ गया। एक हाथ में तलवार और दूसरे में घोड़े की लगामे थामे दुल्हन आगे बढ़ रही थी। पीछ़े बैंडबाजे वाले और परिजन नाचते-गाते चल रहे थे। दुल्हन को इस रूप में देखकर लोगों ने माता-पिता की तारीफ की। कहा- लड़कियों को अब रानी लक्ष्मीबाई बनने क…